17 करोड़ रुपये का गबन, फरार आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम, पढ़िए पूरी खबर
#Embezzlement of Rs 17 crore, reward of five thousand rupees on absconding accused, read full news
आलीराजपुर । उदयगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करीब 17 करोड़ रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी नवीन श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर, परमानंद धाकड़, डुंगरसिंह सोलंकी, तत्कालीन लेखापाल बीएल राव, तत्कालीन उप कोषालय जोबट प्रभारी नरसिंह भूरिया अब भी फरार हैं। यह बहुचर्चित मामला 16 जुलाई 2020 को सामने आया था। उदयगढ़ थाने की पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद 14 आरोपितों के खिलाफ शासकीय राशि के गबन का मामला दर्ज किया था। इनमें तत्कालीन लेखापाल रितुराज सोलंकी, खुमान सिंह भूरा, अशोक नीमा, बीपी पटेल, एमएल परमार, नवल सिंह रावत, डा. सूरज सिंह सहित आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक आरोपित की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई थी। छह आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार इनमें से आरोपित नवीन श्रीवास्ततव को भोपाल में राजधानी नगर के रीगल टाउन एरिया मे स्थित मनकामेश्वर मंदिर से रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपितों पर एसपी ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।#indianews, #
0 Comments