पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने दुबई में अंतिम सांस ली
#Pakistan's former military ruler Pervez Musharraf breathed his last in Dubai
इस्लामाबाद| पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ ने रविवार को अंतिम सांस ली। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष मुशर्रफ एमाइलॉयडोसिस से पीड़ित थे।उनकी उम्र लघभग 79 वर्षीय थी उन्हें एमाइलॉयडोसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी है जब यह बीमारी किसी को होती है तो एक असामन्य प्रोटीन जिस्म में जमा होने लगता है जिसे अमाइलॉइड खा जाता है जिसकी वजह से जिस्म के अंग काम करना बंद कर देते है#rnewsworldd, #indianews, #world
0 Comments