Breaking

6/recent/ticker-posts

इंदौर में नर्सिंग अफसर को ट्रक ने रौंदा, एक माह पहले हुई थी शादी

इंदौर में नर्सिंग अफसर को ट्रक ने रौंदा, एक माह पहले हुई थी शादी

#Truck crushed nursing officer in Indore, got married a month ago

इंदौर । इंदौर में सड़क हादसे में एक नर्सिंग अफसर की मौत हो गई। उसकी शादी एक माह पहले ही हुई थी। हादसे में पति भी घायल हो गया। भंवरकुआं थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। भंवरकुआं थाना पुलिस के अनुसार, नर्सिंग अफसर अनुश्री शनिवार सुबह पति के साथ गाड़ी पर जा रही थीं। बायपास पर तीन इमली चौराहे के पास उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक अनुश्री को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में अनुश्री के पति भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। उधर, अनुश्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। अनुश्री के पति भी रीवा में नर्सिंग अफसर हैं।

#accideent, #regionalnews

Post a Comment

0 Comments